कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह 6 मार्च देर रात को यह ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं। जिन्हें 6 अप्रैल तक रात 9:00 बजे तक जारी रखा जाएगा. इसके बाद रात 11:50 तक अभ्यर्थी फीस जमा करा सकेगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल एंट्रेंस के लिए विद्यार्थियों की सूची को देखते हुए इस बार उम्मीद की जा रही है कि देश भर की एक लाख से ज्यादा एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश के इच्छुक 20 लाख विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
13 भाषाओं में परीक्षा
इस परीक्षा के जरिए नीट यूजी के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष के बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और नर्सिंग के कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. बीते साल की तरह इस बार भी परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट के आयोजित होगी. परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, उर्दू व पंजाबी शामिल है.
14 विदेशी शहरों में सेन्टर्स
परीक्षा 7 मई को देशभर में एक साथ पेन पेपर मोड में 499 शहरों में आयोजित होगी. भारत के 485 शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे. इसके अलावा विदेश के 14 शहरों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जिनमें कुवैत शहर, दुबई, अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शाहजहां व सिंगापुर शामिल है.
पढ़ें-भारत में हुई एक लाख मेडिकल सीटें, असम और आंध्र प्रदेश के 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली एलोपी