इटावा (कोटा).जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामनारायण मीणा ने लाॅकडाउन की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधायक कोष से 25 लाख रुपये स्वीकृत किए थे. उन पैसों से रविवार को जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 3 हजार 333, इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में 5 हजार 555, इटावा नगरपालिका क्षेत्र में 370 और ग्राम पंचायत करवाड़ में 170 राशन की किट पहुंचाई गई हैं.
इस राशन सामग्री का ग्रामीण अंचल में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वितरण किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय सरपंच परसराम गुर्जर को जरूरतमंदों की लिस्ट तैयार करके, उन तक राशन सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, लुहावद ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों को राहत सामग्री के किट सरपंच संजीदा पठान ने वितरित किए हैं. सरपंच परसराम गुर्जर ने बताया कि, किट मे आटा, मिक्स दालें, साबुन, चावल, सोया रिफाइंड तेल, नमक सहित सम्पूर्ण खाद्य सामग्रियों को सम्मिलित किया गया है.