कोटा. शहर में विवाहिता की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है. विवाहिता बीते 5 दिनों से लापता थी. जिसकी रिपोर्ट भी उसके पीहर पक्ष ने रेलवे कॉलोनी थाने में दी थी. गुरुवार सुबह एक नहर में महिला की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की और दोपहर में उसके परिजन भी थाने पर पहुंचे. जिसके बाद विवाहिता की शिनाख्त की गई. इस महिला के सिर में गंभीर चोट व गला घोंटने के भी निशान थे. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पति को भी हिरासत में लिया है.
रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के इटावा क्षेत्र के लुहावद गांव निवासी शालू महावर का विवाह 7 से 8 साल पहले रोटेदा निवासी बंटी नाम के युवक से हुआ था. दोनों में लंबे समय से अनबन चल रही थी. साथ ही बंटी बीते कुछ साल पाली जिले में नौकरी करने गया था. जिसके बाद वह वापस आ गया. गत 29 जुलाई को थाने में शालू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसकी पड़ताल की जा रही थी.
पढ़ें:धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप