इटावा (कोटा). राजस्थान में इटावा उपखंड के एक गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है. मृतक बिजली विभाग में लाइनमैन की जगह बतौर एवजी काम कर रहा था, जो कि विद्युत लाइन की मरम्मत करने के लिए पोल पर चढ़ा था.
हालांकि, अचानक से बिजली सप्लाई चालू हो गई और इससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत (Man dies due to electric current in Kota) हो गई. ऐसे में उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, इटावा के रघुनाथपुरा गांव में फॉल्ट आ गया, जिस पर वहां के जेवीवीएनएल के लाइनमैन विनोद कुमार बैरवा शटडाउन लिया था. इसके बाद अपनी जगह दूसरे संविदाकर्मी द्वारकी लाल केवट को पोल पर काम करने के लिए चढ़ा दिया. लेकिन अचानक शटडाउन होते हुए भी विद्युत सप्लाई चालू हो गई. जिसके चलते द्वारकी लाल केवट के करंट शरीर में प्रवाहित हो गया. इसके चलते ही वह पहले तो विद्युत पोल से ही चिपक गया.
पढ़ें :Dholpur: भैंस को लेकर पति पत्नी में हुई तकरार, बढ़ा विवाद पत्नी की गई जान...2 साल बाद मौत का राज हुआ फाश !
जब अन्य जेवीवीएनएल के कार्मिक मौके पर पहुंचे, तब पहले सप्लाई को बंद करवाया गया और उसके बाद द्वारकी लाल को नीचे उतारा गया. वह पूरी तरह से बेहोशी की हालत में पहुंच गया, जिसके बाद बिजली विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसे लेकर इटावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब उसके परिजन भी मौका स्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि मृतक विद्युत विभाग में कार्यरत नहीं था, वह ठेके पर लगा हुआ था. अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है.