राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

कोटा में इन दिनों यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बाढ़ से हुए नुकसानों का जायजा ले रहे हैं और लोगों से उनकी समस्याए भी जान रहे है. इसी सिलसिले में शांति धारीवाल ने पीड़ितों को यह आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी.

kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Sep 27, 2019, 10:06 AM IST

कोटा.शहर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने कोटा प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को खंड गांवड़ी और दोस्तपुरा में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की और इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को भी सुना.

यूडीएच मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

इस दौरान धारीवाल ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी. धारीवाल ने कहा की सरकार का इरादा बाढ़ पीड़ितों को पुर्नवास करने का है. इसके लिए यूआईटी ने 3600 प्लाटों की स्कीम बनाई है. जिसमें जो लोग पुर्नवास चाहते हैं, उनको पुर्नवास किया जाएगा. लेकिन उसके लिए शर्त यही है कि पूरी बस्ती पुर्नवास के लिए तैयार हो.

पढ़े: हनुमानगढ़: सिंचाई विभाग कार्यालय पर पानी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

इसमें ऐसा नहीं होगा की जो लोग पुर्नवास भी चाहते है, लेकिन मकान नहीं छोड़ना चाहते है. कई जगहों पर लोगो का यहीं कहना है कि बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है. सरकार उसका मुआवजा दे. फिलहाल सरकार की ओर से सभी के खातों में 3800 रुपए डाल दिए गए है. जिससे कुछ हद तक मदद मिल सके. लेकिन जो भी नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई जरूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details