राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः स्टेट हाइवे पर सड़क मरम्मत में लीपापोती, एक दिन पहले हुई पेच वर्किंग से निकलने लगी गिट्टियां - PWD Department

कोटा जिले के रामगंजमण्डी उपखण्ड क्षेत्र में खराब सड़कों की पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाई जा रही पेच वर्किंग से अब गिट्टियां निकलने लगी है. वहीं स्टेट हाइवे 9 बी सड़क की पेच वर्किंग कार्य में भी लीपापोती की जा रही है.

Screwing work done on state highway, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Oct 19, 2019, 2:19 PM IST

रामगंजमण्डी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र में हुई तेज बरसात के बाद सड़कों के हालात इतने खराब हो गए है कि वाहन चालकों को सड़कों पर चलना मुसीबत मोल लेना जैसा महसूस हो रहा है. वहीं पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाई जा रही स्टेट हाइवे 9 बी सड़क का पेच वर्किंग कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है.

स्टेट हाइवे पर पेचवर्किंग कार्य के नाम पर लीपापोती

जानकारी के अनुसार उपखण्ड में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के लिए विभाग ने 1 करोड़ 22 लाख रुपए का प्रपोजल बना कर भेज रखा है. जिसमें 97 लाख रुपए की स्वीकृति विभाग को मिल गई. बाकी बजट स्वीकृति मिलना बाकी है. वहीं उपखण्ड में विभाग के ठेकेदार द्वारा निर्माण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. नवनिर्मित सड़क को देखकर ही उसकी हकीकत समझ में आ रही है, सड़क पेच वर्क के दौरान ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है.

पढ़ेंःकोटा: छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी हैः हीरालाल नागर

बता दें कि स्टेट हाइवे 9 सूकेत,सातलखेड़ी होकर रामगंजमण्डी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार के मनमानी का शिकार हो रहा है. गुणवत्ताविहीन सड़क के निर्माण से नगरवासियों को निकट भविष्य से पुनः समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. जिसकी चिंता पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों को नहीं है. ठेकेदार सड़क निर्माण के नाम पर घटिया मटेरियल का इस्तेमाल कर महज मरम्मत का कोरम पूरा करने के फिराक में है.

पढ़ेंःकोटाः नगर निगम में सिटी बस नहीं चलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्य को लेकर सड़क की गुणवत्ता स्थानीय लोगों को रास नहीं आ रही है. सड़कों से निकलने वाले वाहनों से गिट्टियां दुकानों के कांच को फोड़ रही है. वहीं किराना दुकानदार रामदेव ने बताया कि सड़कों के हालात इस कदर खराब है कि विभाग द्वारा की गई पेच विर्किंग से गिट्टियां निकलने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details