राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी

कोटा के राजगंजमंडी उपखंड में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते क्षेत्र जलमग्न हो गया है. जिसके बाद गांव के मार्ग अवरूद्ध हो गए है साथ ही घरों में पानी घुस गया है.

National Highway affected, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित

By

Published : Aug 15, 2019, 10:33 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद रामगंजमंडी उपखंड का क्षेत्र जलमग्न हो गया. जिससे गांव के मार्ग अवरूद्ध हो गए है. वहीं कोटा झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 भारी बारिश के चलते प्रभावित है और 24 घंटे से अधिक समय से राजमार्ग पर आवागम बाधित हो गया है.

कोटा झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित

साथ ही मोड़क, सुकेत, सातलखेड़ी, चेचट, मंडाना समेत क्षेत्र के सभी कस्बो में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया है और दर्जनों गांव टापू बन गए है. क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव में पुलिया पर पानी की चादर चलने से स्कूल जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश से निचली कॉलोनियों में पानी भरा गया है. वहीं देवली पुलिया पर तीन फीट पानी आने के बाद रावतभाटा के मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है.

पढ़ें-पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत

रामगंजमंडी उपखंड में लगातार बारिश के चलते कई खेत जलमग्न हो गए है. लगातार हो रही बारिश के बाद क्षेत्र की आहू नदी भी उफान पर है. साथ ही नदी का पानी गांव में दस्तक दें रहा है. जिससें आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details