रामगंजमंडी (कोटा)जिले के रामगंजमंडी उपखंड के राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत कॉलेज में 'संवाद-संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के बारे में दी गई जानकारियां वहीं कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के परिजनों को पीले चावल और पत्र लिखकर कार्यक्रम में अपने बच्चों की शिक्षा पर परिजनों को जानकारियां देने के लिए साथ ही अभिभावकों द्वारा बच्चों की शिक्षा के प्रति सुझाव भी लिए गए.
पढ़ेंःकोटा में मावा की महा मिलावट का खेल...हर साल 30 फीसदी नमूने होते हैं फेल
वहीं कॉलेज प्राचार्य शशि मंडोत ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को कॉलेज में संवाद संगम प्रोग्राम के तहत आमंत्रण दिया गया था. जिसमें कॉलेज में आए अभिभावकों से अपने अपने बच्चों की कॉलेज में चलने वाली पढ़ाई के बारे में जानकारियां लेने की बात कही गई. वहीं कॉलेज में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां दी गई.