कोटा. शहर के लेंडमार्ग सिटी में एक हॉस्टल में खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई.
कोटाः हॉस्टल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी
कोटा के लेंडमार्ग सिटी में एक हॉस्टल में खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई. हॉस्टल में मौजूद बच्चों को तुरंत बाहर निकाल कर फायर विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
पढ़ेंःकोटा में करोड़ों की इंडस्ट्री बन गई है कोचिंग, PM मोदी ने बताया था 'शिक्षा का काशी'
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की कुन्हाड़ी स्थित लैंडमार्क सिटी में हॉस्टल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई. जिसमें एक कर्मचारी दिनेश मामूली रुप से झुलस गया. उसको तुरंत अस्पताल पहुचाया गया. जिस समय आग लगी उस समय बच्चे अंदर मौजूद थे, जिसके तुरंत बाद बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाय लिया. फायर ब्रिगेड के एक अधिकार ने बताया कि इस हॉस्टल मालिक को पहले भी नोटिस दिया हुआ है. फिर भी हॉस्टल में फायर के उपकरण नही लगवाए गए थे.