राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नानी के घर रह रहे 16 साल के युवक ने की खुदकुशी, चौकाने वाले कारण आ रहे सामने

कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किशोर का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं कैथूनीपोल थाना के एएसआई रामकिशन गुर्जर ने बताया कि सुसाइड के पीछे मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने की बात सामने आई है, लेकिन परिजनों ने ऐसा लिखित रिपोर्ट में नहीं कहा है.

teenager committing suicide, किशोर ने की खुदकुशी

By

Published : Nov 25, 2019, 3:00 PM IST

कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोर ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बता दें कि किशोर बचपन से ही नाना-नानी के पास रहता था. ऐसे में घटना का पता लगते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

16 साल के लड़के ने की खुदकुशी

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया, लेकिन परिजनों द्वारा लिखित में देकर मना करने पर पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है. जानकारी के अनुसार किशोर के सुसाइड के पीछे मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस और परिजनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

पढ़ेंः 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने की आत्महत्या...परिजनों ने स्कूल पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

कैथूनीपोल थाना के एएसआई रामकिशन गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपी निवासी पंकज बचपन से ही श्रीपुरा स्थित कोलीपाड़ा में नानी के घर रह रहा था, जिसने शनिवार को घर पर ही सुसाइड कर लिया. पंकज पढ़ाई भी नहीं कर रहा था, ऐसे में वो मामा के साथ घर के काम में सहयोग करता था.

वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए मौत की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है. गुर्जर का कहना है कि सुसाइड के पीछे मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने की बात सामने आई है, लेकिन परिजनों ने ऐसा लिखित रिपोर्ट में नहीं कहा है.

पढ़ेंः चूरू में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

माता पिता ने भी किया था सुसाइड...

एएसआई राम किशन गुर्जर का कहना है कि पंकज की एक बहन भी है, जो इससे छोटी है. पंकज के माता-पिता ने भी सुसाइड किया था, इसलिए वह नाना-नानी के पास रह रहे थे. वहीं इस सुसाइड को लेकर परिजनों ने कोई भी जानकारी देने से कतराते दिखे. उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ मना कर दिया. वहीं पुलिस ने म्रग दर्जकर मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details