कोटा.जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) और एडवांस्ड (JEE Advanced) के परिणाम के आधार पर ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग चल रही है. इसके जरिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTI) में प्रवेश मिलेगा. जोसा काउंसलिंग के जरिए रविवार को पहला मॉक सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी किया गया है, जिसके जरिए 155778 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ 62 लाख 68 हजार 517 च्वाइस भरी थी.
57152 सीटों पर मिलेगा प्रवेश :निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि मॉक सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को एक बार अवश्य चेक कर लें. एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है. जोसा काउंसलिंग 6 राउंड में संपन्न होगी, जिसमें चॉइस फिलिंग का अंतिम मौका 28 जून शाम 5 बजे तक मिलेगा. इस साल विद्यार्थी 119 कॉलेजों की 813 ब्रांचेंज की च्वाइस भर सकते हैं. इसी काउंसलिंग के जरिए आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई 57152 सीटों पर प्रवेश मिलेगा.