कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2023) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा का आयोजन इस बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी गुवाहाटी (IIT GUWAHATI) कर रही है. परीक्षा के लिए तय समय 29 मई को सुबह 10 बजे प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा शहर और केंद्र आवंटित कर दिए हैं. जिन्हें विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर प्रवेश पत्र के लिए चार लिंक दिए गए हैं. परीक्षा 4 जून को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए ली जाएगी. जिसमें विद्यार्थियों को दो पारियों में करीब 6 घंटे तक एग्जाम देना होगा. एडवांस्ड के एग्जाम में 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई मेंस क्वालीफाई होकर पहुंचे हैं, लेकिन कई विद्यार्थियों के दो चांस खत्म हो चुके होते हैं, इसके चलते एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन में 1.6 लाख विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है.
पढ़ें: विदेशी विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ JEE Advanced का रजिस्ट्रेशन, भारतीय छात्रों के लिए 30 अप्रैल से होगा शुरू
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देश और विदेश के 144 शहरों में 4 जून को सुबह 9 से 12 और दोपहर की पारी में 3 से 6 परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद 9 जून को क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 11 जून को आंसर की जारी होगी, जिस पर 12 जून तक आपत्ति दर्ज की जाएगी. इसके बाद 18 जून को फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसमें ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी. इस ऑल इंडिया रैंक के जरिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Jossa) की काउंसलिंग शुरू होगी, जिनके जरिए आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन मिलेगा.
पढ़ें :Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी की करीब 16000 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड की एआईआर उपयोग की जाएगी. जबकि एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई की करीब 36 हजार सीटों पर जेईई मेन की एआईआर से प्रवेश मिलेगा.