राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटावा सुल्तानपुर में प्रशासन की सख्ती, इटावा में जिम और सुल्तानपुर में 3 दुकानें सीज

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कोटा के इटावा में कोरोना गाइजलाइन की पालना के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके चलते बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई कर इटावा में एक जिम और सुल्तानपुर में 3 दुकानों को सीज किया गया.

कोटा हिंदी खबरें, सुल्तानपुर में 3 दुकानें सीज
कोरोना गाइडलाइन की पालना में इटावा में जिम को किया गया सीज

By

Published : Apr 21, 2021, 5:42 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा और सुल्तानपुर में राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ खुली मिली दुकानों को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई. इस दौरान इटावा में एसडीएम रामअवतार बरनाला, डीएसपी विजय शंकर शर्मा और इटावा एसएचओ बजरंग लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते की गई. इटावा पुलिस ने एक जिम को सील किया और कई दुकानों के चालान भी काटे हैं, जो राज्य सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ खुले हुए थे. उनको लेकर सख्ती से निपटने के लिए कार्रवाई की गई.

इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों से राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ नहीं जाने की भी अपील की. सुल्तानपुर में दीगोद एसडीएम राजेश डागा के निर्देशन में प्रशासन की ओर से राज्य सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ खुले मिली 3 दुकानों पर कार्रवाई की गई है. सुल्तानपुर नायब तहसीलदार भरत यादव और थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों को सीज किया. जो गाइडलाइन के खिलाफ खुली हुई थी.

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन में खाद्य पदार्थों की दुकानों को खोलने की अनुमति मिली थी, लेकिन अब बाजारों में शादी ब्याह का समय होने के चलते हर व्यापारी अपना कारोबार चलाना चाहता है जिसको लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. आज इटावा, सुल्तानपुर में दुकानें सील करने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीज, ग्रीन कोरिडोर बनाकर बूंदी से कोटा लाए गए 40 सिलेंडर

इटावा डीएसपी विजयशंकर शर्मा ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ अपना कारोबार संचालित ना करें अन्यथा प्रशासन को सरकार के आदेश की पालना के तहत सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details