कोटा.पश्चिमी विक्षोभ में बर्फबारी का असर प्रदेश के कोटा जिले में भी दिख रहा है. अचानक दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते के अंदर न्यूनतम तापमान में 17 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही जिले में सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. कई इलाकों में तो ऐसे हलात हैं की पानी भी जम जा रहा है.
सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया. बादल छाए रहने से सूर्य देव के दर्शन भी देर से हो रहे हैं. वहीं सुबह आसमान घने कोहरे से ढका हुआ नजर आता है. कोटा जिले में सर्दी के अहसास से गर्म कपड़े और साल और कंबल ओढ़ कर लोग घरों से निकल रहे हैं.