रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत थाना क्षेत्र में गुरुवार को महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस दौरान पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार महिला निजी क्लीनिक चिकित्सक के पास इलाज के लिए गई थी. उस दौरान चिकित्सक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी. पीड़िता ने बताया कि मेरा पेट दर्द हो रहा था, तब मैं अपनी ननद के साथ क्लीनिक पर गई, वहां चेकअप के बहाने आरोपी चिकित्सक ने मेरे साथ गन्दी नियत से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब मैंने इस बात का विरोध किया तो चिकित्सक ने किसी और से न बताने की बात कहकर मुझे धमकी दी, उसके बाद मैं घर चली आई. जब दोबारा मेरा पेट दर्द हुआ तो परिवार वालों ने वापस चिकित्सक के पास ले जाने को बोला. इस दौरान मैंने वहां जाने से मना कर दिया, घर वालों के दबाव बनाने से मैंने आप बीती उन्हें बताई.