कोटा.शहर में डीएवी के समीप मेन रोड पर स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वैन चालक गाड़ी से बाहर उतर गया. ऐसे में जब तक वह कुछ समझ पाता. तब तक आग धीरे-धीरे तेज होने लगी.
कोटा में चलती स्कूल वैन में लगी आग वहीं ड्राइवर ने तुरंत बच्चों को उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले गया. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई.
चालक ने बताया की आग इंजन के यहां से लगना शरू हुई. पलक झपकाते ही धीरे-धीरे आग ने पूरी कार में पकड़ ली. उसने अपनी सूझबूझ के चलते कार में बैठे 8 बच्चों को बाहर निकाल लिया. आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने अपने घरों से पानी का पाइप चालूकर वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते रहे.
सूचना के बाद एक दमकल मौके पर पहुंची. तब तक वैन में लगी आग पर कुछ काबू पाया लिया गया था. दमकल और फायर ब्रिगेड टीम ने वैन में कुछ हिस्सों में आग बची हुई थी. उसे तुरंत प्रभाव से बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. कुछ देर बाद आग पूरी तरह बुझा दी गई.