राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा कोटा में, कहा-प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित नहीं - state president of yuva morcha

कोटा में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस के तहत उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जोधपुर, जयपुर और कोटा को तोड़ दिया है. वह जोड़ने का काम नहीं कर सकती है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
कोटा दौरे पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा

By

Published : Oct 27, 2020, 5:54 PM IST

कोटा. नगर निगम चुनावों की रंगत बढ़ने के साथ ही पार्टियों के बड़े दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगने लगा है. साथ ही लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

कोटा दौरे पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा

इसी के तहत सोमवार को भजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी कोटा आए और युवा मोर्चा के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर भारतीय युवा आना पसंद नहीं करते हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम बढ़ रहा है और यहां लड़कियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. इ सको लेकर राजस्थान के युवाओं में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि हर नेता चुनाव को चुनौती के रूप में ले रहा है, हालांकि उनका चुनाव कांग्रेस सरकार ने आसान कर दिया है.

पढ़ें:अजमेरः ऐतिहासिक सुभाष उद्यान की निगरानी फिर निगम की जिम्मेदारी, नगर निगम ने ठेका किया निरस्त

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी पार्टी पर विशवास नहीं करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के रुष्ठ होने जैसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं क्योंकि पार्टी हमेशा योग्यताओं के आधार पर टिकट का वितरण करती है.

मदन दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल को बताया अब तक का सबसे भ्रष्ट यूडीएच मंत्री..

शहर में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. इसके अलावा दिलावर ने कोटा शहर को सांड़ सिटी कहने के बयान पर पलटवार करते मंत्री धारीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि कोटा शहर में विकास के बात शांति धारीवाल करते हैं, लेकिन यहां स्टेशन से लेकर अनंतपुरा तक ही विकास कार्य करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details