गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोटा.भाजपा की राजस्थान में परिवर्तन यात्रा चल रही है. इसी परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोटा पहुंचे, जहां से वो बारां के अंता के लिए रवाना हो गए. इससे पहले कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा. साथ ही गुजरात मॉडल को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए सीएम गहलोत वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए फ्री डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिटिक्स पर फोकस किए हुए हैं. बावजूद इसके उन्हें इससे कोई खास फायदा होने वाला नहीं है, क्योंकि राज्य की जनता सब समझ रही है और आगामी चुनाव में उन्हें जनता ही जवाब देगी.
पटेल ने आगे कहा कि वो परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए यहां आए हैं. वर्तमान में राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने फ्री की योजनाओं पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तो इलेक्शन आ रहा है, लोकतंत्र में प्रजा का ही मत सर्वोपरि है और प्रजा भाजपा के साथ है.
इसे भी पढ़ें -गारंटी योजनाओं को लेकर सरकार व्हाइट पेपर जारी करें- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
गुजरात मॉडल को बताया बेतहरः इस दौरान जब उनसे राजस्थान मॉडल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत भी इसी मॉडल की बात करते हैं, लेकिन सबसे बेहतर गुजरात मॉडल है. बता दें कि इस दौरे के दौरान वे आधा दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा के लिए प्रचार भी करेंगे, जिसमें रोड शो भी शामिल है.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम -गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सबसे पहले बारां जिले के अंता में परिवर्तन यात्रा की सभा में शामिल होंगे. इसके बाद वो बारां के प्रताप चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से वो परिवर्तन यात्रा की सभा के लिए रवाना होंगे. जिसमें पहली सभा सुबह 11 बजे किशनगंज कस्बे में आयोजित होगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे बजरंगगढ़ और 1 बजे जलवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे, जहां से वो वापस बारां लौट आएंगे. यहां लंच करेंगे करने के बाद 2:30 बजे अटरू और 3:30 बजे कवाई में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी का आरोप, महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है कांग्रेस सरकार
साथ ही 5:30 बजे छबड़ा में जनसभा है. इसके बाद वो कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, रात को करीब 9:30 बजे कोटा सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वो नाइट स्टे करेंगे. इसके बाद अगले दिन सुबह 8:30 बजे कोटा से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. इसी तरह से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी कोटा आएंगे. उनका 19 से लेकर 21 सितंबर के बीच कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान वो झालावाड़ और कोटा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.