रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत थाना क्षेत्र के कुम्भकोट गांव में बन्द पड़ी खदान में सोमवार को एक बालिका के डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बालिका का शव खदान से ऊपर निकाला और शव के साथ धरने पर बैठ गए.
खदान में डूबने से बालिका की मौत सूचना पर सुकेत थाना प्रभारी मोहन सिंह और सातलखेड़ी चौकी प्रभारी रमेश सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण नहीं मानें. ऐसे में खदान प्रतिनिधि द्वारा मृतक बालिका के पिता के साथ समझौता वार्ता हुई. वहीं बालिका का शव सुकेत मोर्चरी अस्पताल भिजवाया गया.
सातलखेड़ी चौकी प्रभारी एएसआई रमेशसिंह ने बताया कि मृतक बालिका निशा कुमारी उम्र 18 निवासी गांव सेमलीकलां शाम के समय खदान में नहाने गई थी. अचानक पैर फिसलने से खदान में भरे गहरे पानी में डूब गई और इसमें उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः CORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया
वहीं ग्रामीणों की मदद से बालिका के शव को खदान से ऊपर लाया गया. शव को एम्बुलेंस 108 की मदद से सुकेत अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को सुबह करवाया जाएगा. शव को एम्बुलेंस 108 की मदद से सुकेत अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है.