कोटा. जिले में नगर निगम चुनाव का मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई है, जिसमें कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर के रुझान आने शुरू हो गए हैं. साथ ही कोटा दक्षिण से चार कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं.
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के चार प्रत्याशियों ने की जीत दर्ज इसमें सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 65 से कांग्रेस की शालिनी गौतम ने करीब 1 हजार 432 मतों से जीत दर्ज की है. इस पर शालिनी गौतम का कहना है कि वार्डवासियों ने जो मुझे विजय दिलाई है, उस पर प्राथमिकता के साथ वे काम करेंगी.
वहीं, वार्ड 63 से कांग्रेस के प्रत्याक्षी पीडी गुप्ता 206 मतों से विजयी हुए हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड में विकास कार्य करवाने की पूरी प्रथमिकता रहेगी. साथ ही वार्ड 64 से कांग्रेस प्रत्याक्षी दीपक कुमार लगभग 750 मतों से जीत दर्ज कर चुकी हैं. इनका कहना है कि यह जीत मेरी और मेरे वार्ड वासियों की है.
पढ़ें:नगर निगम चुनाव के नतीजे पर रहेगी पार्टियों की निगाहें, जीतने वाले पार्षदों की हो सकती है बाड़ेबंदी
वार्ड 27 के अनुराग गौतम जो कि एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भी हैं, ने 526 मतों से जीत दर्ज की है. बता दें कि दोनों नगर निगम के मतगणना के रुझान लगातार जारी हैं. जिसमें कोटा उत्तर में 70 वार्ड और कोटा दक्षिण से मतगणना जारी है.