सुल्तानपुर (कोटा). जिले के ग्रामीण इलाके सुल्तानपुर में नहर में 3 नाबालिग लड़किओं के डूबने का मामला आया (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) है. तीनों चंबल नदी की डाबर ब्रांच में नहाने के लिए गई थी. तेज बहाव के चलते तीनों डूब गई. इनमें से 2 के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस और प्रशासन और सुल्तानपुर के प्रधान कृष्णा शर्मा भी मौके पर पहुंची हैं.
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि रविवार को तीनों बालिकाएं नहाने के लिए डाबर ब्रांच कैनाल पहुंची थी. इतने में एक बालिका का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. नहर में पानी का बहाव भी काफी ज्यादा था इसके चलते वो बहते हुए काफी आगे निकल गई. उसको बचाने के लिए बाकि दोनों बालिकाएं भी नहर में कूदी और तीनों ही डूब गई. सुल्तानपुर एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि अर्चना सुमन (16) डाबर गांव निवासी और राधा (12) खेड़ली महादित गांव निवासी का शव निकाला जा चुका है. जबकि डाबर निवासी नन्दनी सुमन (12) की तलाश की जा रही है.