राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा ग्रामीण में 56 पुलिस कर्मी संकम्रित, कांस्टेबल से लेकर DSP तक कोरोना के शिकार - Constable to DSP infected

कोटा ग्रामीण पुलिस पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. यहां पर 56 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में लॉकडाउन के समय पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.

कोटा ग्रामीण पुलिस , कांस्टेबल से DSP तक संक्रमित,  कोटा समाचार,  Kota Rural Police,  56 Policemen Corona Concentrated,  Constable to DSP infected
56 पुलिस कर्मी कोरोना संकम्रित

By

Published : May 8, 2021, 9:31 PM IST

कोटा.कोटा ग्रामीण पुलिस पर इन दिनों कोविड का कहर टूट पड़ा है. ग्रामीण पुलिस टीम के लगभग 56 पुलिसकर्मी कोरोना संकम्रित हो चुके हैं. कांस्टेबल से लेकर DSP स्तर तक के अधिकारी इन दिनों क्वारेंटाइन चल रहे हैं. अभी भी 20 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना शेष है. गांव में ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाये रखना किसी चुनौती से कम नहीं है.

56 पुलिस कर्मी कोरोना संकम्रित

पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

इस वक्त पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ी हुई है और कुछ सुकून की बात ये है कि इन सभी का वैक्सिनेशन हो चुका है. इसलिए इनमें से कोई भी गंभीर अवस्था में नहीं है. साथ ही 6 पुलिसकर्मियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि अन्य सभी संक्रमित 56 पुलिसकर्मी होम क्रेंवारेंटाइन चल रहे हैं.

कुछ अपने आवासों पर तो कुछ अपने क्वार्टर पर ही रह रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में कोटा ग्रामीण पुलिस की चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं क्योंकि आगामी 10 तारीख से सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाने वाला है जिसके लिए पुलिस मुख्यालय से विशेष सख्ती एवं एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच घटते संसाधनों के साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. दूसरी और पकड़े गए आरोपियों में से 50 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव निकल रहे है. ऐसे में थानों का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details