इटावा (कोटा).प्रदेश में एक बार फिर मंदिर विवाद गहराया गया है. भूमाफियाओं पर मंदिर परिसर में कब्जा कर कॉलोनी का रास्ता निकालने का आरोप है. जिससे हिंदू संगठन खासा नाराज हैं और उनके आह्वान पर बुधवार को इटावा बाजार बंद कर शासन प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. दरअसल, जिस मंदिर की जगह को लेकर विवाद हुआ है, वह कोटा जिले के इटावा कस्बे में है. इसको लेकर बुधवार को हिंदू संगठनों ने इटावा बंद का आह्वान किया. इसके बाद देखते ही देखते पूरा कस्बा बंद हो गया. वहीं, कस्बे के सभी व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया है. ऐसे में एहतियातन चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि इटावा कस्बा में बीते एक सप्ताह में यह दूसरी बार बंद हुआ है. इससे पूर्व 8 फरवरी को किसान सभा ने बंद का आह्वान किया था.
सड़क निर्माण कार्य रुकवाने पर मुकदमा - इटावा के जोडल्या बालाजी मंदिर परिसर में भूमाफियाओं के कब्जे से आहत हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया था. इस पर प्रशासन ने उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया था. इटावा थानाधिकारी धनराज मीणा के अनुसार नगर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर इटावा सर्कल कोटा पुलिस लाइन से करीब 150 जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही एएसपी अरुण माच्या भी इटावा बंद को लेकर इटावा में निगरानी बनाए हुए हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से इटावा में निगरानी रखी जा रही है.