रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया. जिसके चलते कई परिवारों के खाने पीने के सामान भी गिले हो गए. ग्रामीणों इसका जिम्मेदार प्रशासन को ठहरा रहे है.
बता दें कि कुदायला ग्राम पंचायत के समीप से निकल रहे नाले में अवैध तरीके से कोटा स्टोन की पॉलिश डालकर नाले को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. यह नाला कुदायला से अमरपुरा रास्ते को निकलता है. इस नाले के पास आने वाली कोटा स्टोन की कई फैक्ट्रियां आती हैं. इसके चलते अधिकांश फैक्ट्री से निकलने वाली कोटा स्टोन पॉलिश को फैक्ट्री मालिकों की दबंगई से नाले में ही खाली करवा दिया जाता है. इसके चलते ही गांव में पानी भरने की समस्या पैदा हुई है.
पढ़ें- ...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ !
इसके चलते अवैध तरीके से फैक्ट्री मालिकों द्वारा नाले में कोटा स्टोन पॉलिश डालने की शिकायत सरपंच राजाराम बैरवा और सचिव मुकट बिहारी ने अधिकारियों और एसोसिएशन को भी शिकायत की जा चुकी है. वहां से केवल आश्वासन ही मिलता रहता है. परन्तु कोई कार्रवाई नहीं होती.