कोटा.जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंबूलिया गांव में आज एक पागल स्वान का आतंक देखने को मिला.
पागल कुत्ते ने 6 से बच्चों समेत 9 को काटा - dog bite
इटावा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक रामचन्द्र मीणा ने बताया कि पागल स्वान ने हमला कर 6 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है. मरीजों को रेबीज के इंजेक्शन लगवाए जा रहे हैं.
पागल स्वान ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा
इस पागल स्वान ने राह चलते लोगो पर हमला कर दिया. इस दौरान करीब 6 बच्चे और 3 युवकों को पागल स्वान ने काटकर घायल कर दिया वही 1 महिला को भी हल्की चोट आई है.
पढ़ें: कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज
पागल स्वान के हमले से कुल 10 लोग घायल हुए है. जिन्हें इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल हुए लोगों उपचार किया गया है. और इन्हें रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए.