राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पागल कुत्ते ने 6 से बच्चों समेत 9 को काटा - dog bite

इटावा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक रामचन्द्र मीणा ने बताया कि पागल स्वान ने हमला कर 6 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है. मरीजों को रेबीज के इंजेक्शन लगवाए जा रहे हैं.

पागल स्वान ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा

By

Published : Aug 1, 2019, 2:00 PM IST

कोटा.जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंबूलिया गांव में आज एक पागल स्वान का आतंक देखने को मिला.

पढ़ें:कुत्ते ने क्या किया ऐसा कि मालिक ने उसे किया बेघर

इस पागल स्वान ने राह चलते लोगो पर हमला कर दिया. इस दौरान करीब 6 बच्चे और 3 युवकों को पागल स्वान ने काटकर घायल कर दिया वही 1 महिला को भी हल्की चोट आई है.

पागल स्वान ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा

पढ़ें: कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज

पागल स्वान के हमले से कुल 10 लोग घायल हुए है. जिन्हें इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल हुए लोगों उपचार किया गया है. और इन्हें रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details