कोटा.शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्ठ मण्डल जिला कलेक्टर से मिलकर डीएलसी दरों के बारे में चर्चा की. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि वर्तमान में कोटा शहर के व्यापार की स्थिती बहुत खराब है. नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा भी भूखण्डों का बेचान नहीं हो पा रहा है. भूखण्डों की सेलिंग नहीं होने के कारण नगर विकास न्यास का बजट गड़बड़ा रहा है. इससे शहर के विकास पर असर पड़ रहा है.
त्यागी ने कहा कि वर्तमान सरकार बनने के बाद इस तरह की बात आई थीं की मार्केट की स्थिती सुधारने के लिए डीएलसी दरें कम होनी चाहिए. लेकिन, जिला कलेक्टर द्वारा डीएलसी बैठक में 20 से 40 प्रतिशत दरें बढ़ाने का निर्णय ले लिया गया. जिसको आज दिनांक 1 जूलाई से लागू करने की बात कही जा रही है. शहर के बाहर बारां रोड की कई कॉलोनियां जो अभी डेवलप नहीं हुई हैं, उन पर तीन से चार गुना डीएलसी बढ़ा दी गई है.