कोटा. राजस्थान के कोटा को उत्तर प्रदेश के इटावा से जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 414 किलोमीटर लंबी चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. करीब 20 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे को अटल प्रोगेसिव-वे नाम दिया गया है. चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पहले एनएचएआई के मध्यप्रदेश के श्योपुर प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) के अधीन दिया गया था, लेकिन इसे बदलकर अब कोटा पीआईयू में ट्रांसफर कर दिया है.
कोटा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर टेक्निकल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेपी गुप्ता इसे देख रहे हैं. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई के बीच बन रहे 8 लेन के एक्सप्रेस-वे से अलग है. इसमें किसानों की जमीन तो अवाप्त होगी, लेकिन खेत पर जाने का रास्ता बंद नहीं होगा. इस एक्सप्रेस-वे के साथ ही किसानों के लिए एक सर्विस लेन भी पैरेलल बनाया जाएगा, यह लगातार एक्सप्रेस-वे के साथ ही बनेगा.
414 किमी लंबा हाईवेः एनएचएआई के जीएम जेपी गुप्ता का कहना है कि कोटा के कराडिया से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इटावा रोड पर खत्म होगा. बीच में मध्यप्रदेश के बीच 3 जिले भिंड, मुरैना और श्योपुर से यह गुजरेगा. कोटा जिले के इटावा से खातौली में यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा, खातौली पर ही राजस्थान की सीमा खत्म होगी. चंबल एक्सप्रेस-वे कुल लंबाई 414 किलोमीटर है, राजस्थान से 71.4 किलोमीटर का हाईवे गुजरेगा. कोटा पीआईयू के पास राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी 20 किलोमीटर का एरिया है, जिसका निर्माण भी कोटा पीआईयू के अधिकारी ही करवाएंगे.
पढ़ें :Special : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को चुनौती देगी भारतीय रेल, 160 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
कराडिया व सीमलिया ऐसी जगह जहां से क्रॉस कर रहे हैं तीन हाईवेः कोटा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित कराडिया व सीमलिया के पास तीन नेशनल हाईवे का जंक्शन बनेगा. जिनमें दो एक्सप्रेस-वे शामिल हैं. संभवतः यह देश की पहली जगह है, जहां पर दो एक्सप्रेस-वे मिलेंगे. इसके अलावा राजस्थान में पहली जगह है, जहां पर 3 नेशनल हाईवे एक ही जगह से क्रॉस कर रहे हैं. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को छह लेन का बनवाया जा रहा है. इसके लिए कोटा शहर में प्रवेश करने का जंक्शन कराडिया में बनाया जा रहा है. इस जगह पर ही यह नेशनल हाईवे 27 को भी क्रॉस कर रहा है. ऐसे में कोटा आने के लिए एक्सप्रेस-वे से उतर कर वाहन चालक हाईवे 27 पर होकर पहुंचेंगे. इसके साथ ही चंबल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत भी यहीं से होने वाली है. ऐसे में यूपी के इटावा मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना से आने वाले वाहन यही उतरेंगे. साथ ही यहां से जाने वाले वाहन भी यहीं से चढ़ेंगे.
दो हाई लेवल ब्रिज और एक आरओबी बनेगाः जेपी गुप्ता ने बताया कि दो बड़े ब्रिज बनेंगे एक कालीसिंध नदी पर और दूसरा पार्वती नदी पर. कालीसिंध पर बनने वाला हाई लेवल ब्रिज कोटा जिले में बड़ौद गांव के आसपास बनेगा. दूसरी तरफ पार्वती नदी पर बनने वाला ब्रिज कोटा और मध्यप्रदेश की सीमा पर खातोली के पास बनेगा. साथ ही कोटा- बीना रेल लाइन को यह दीगोद स्टेशन के नजदीक क्रॉस करेगा. ऐसे वहां भी रेलवे और ब्रिज बनाया जाएगा. यह सभी स्ट्रक्चर फोरलेन के अनुसार होंगे. ऐसे में कालीसिंध और पार्वती की पुलिया भी चार लेन की होगी. इसके अलावा करीब 300 से ज्यादा स्ट्रक्चर चंबल कमांड एरिया डेवलपमेंट (CAD) की नहरों, धोरों व ड्रेनों के भी बनाए जा रहे हैं.