कोटा.लॉक डाउन में पूरे देश भर के कारखाने बंद है. इसके चलते ही रेलवे वर्कशॉप में भी कामकाज ठप है. यहां काम करने वाले हजारों कार्मिक घरों पर ही है, लेकिन रेल मंत्रालय के जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस को देखते हुए यहां पर हॉस्पिटल बेड और वहां उपयोग आने वाली सामग्री का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसके लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है.
वहीं, कुछ ही कार्मिकों को इस कार्य के लिए रेलवे वर्कशॉप में बुलाया जा रहा है. इन कार्मिकों से रेलवे वर्कशॉप में महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों के जरूरी संसाधनों का निर्माण करवाया जा रहा है. जो कि अस्पताल के वार्ड में उपयोग में आते हैं. रेलवे वर्कशॉप में हॉस्पिटल बेड 30, स्ट्रेचर 10, स्टूल 50, पेशेंट और अटेंडेंट बेंच 50 वेटिंग हॉल बेंच 10, फुट स्टेप 20 और 50 लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया जाना है. इनमें से अधिकांश सामान तैयार कर दिया गया है.