कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के कोविड-19 का संक्रमण नहीं हो जाए, इसके चलते आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग दंपति ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी.
पहले हो चुकी है बेटे की मौत
बुजुर्ग दंपत्ति की उम्र 70 से 75 साल के बीच में है. जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की टापरी में रहने वाले 75 साल के हीरालाल और उनकी पत्नी 70 वर्षीय शांति बाई कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन लगातार उन्हें चिंता सता रही थी कि उनके पोते रोहित संक्रमित नहीं हो जाए. इसके चलते वे चिंतित थे. दोनों दंपत्ति ने अपने जवान बेटे को 8 साल पहले खो दिया था और अब वे पोते को नहीं खोना चाहते थे, यह डर उन्हें सता रहा था. इसके चलते उन्होंने परिवार के अन्य जनों को बिना बताए ही रविवार को सुबह कोटा की तरफ से दिल्ली जाने वाले ट्रैक पर जा पहुंचे और चंबल नदी के पहले ही ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी.