कोटा. शहर से 10 किलोमीटर दूर कोटा-जयपुर मार्ग पर बड़गांव के पास मंगलवार शाम को एक टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद चारों तरफ गैस की गंध फैल गई. इस दौरान पास से गुजरने वाले लोगों और आसपास रहने वाले निवासियों को आंखों में जलन और तेज गंध से परेशानी होने लगी. सूचना पर मौके पर पहुंचे बूंदी और कोटा जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मार्ग को बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया. वहीं रिसाव रोकने के लिए चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड गड़ेपान और डीसीएम श्रीराम फैक्ट्री के एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया.
कोटा-जयपुर हाईवे पर टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव - रिसाव
कोटा-जयपुर मार्ग पर बड़गांव के पास मंगलवार शाम को एक टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद चारों तरफ गंध फैल गई. जिला प्रशासन ने गैस रिसाव रोकने के लिए एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया है. जो गैस रिसाव खत्म करने के प्रयास में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार टैंकर गुजरात के वडोदरा से अमोनिया गैस भरकर लाखेरी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री आ रहा था. इस दौरान गोविंदपुरा बावड़ी के नजदीक टैंकर बंद हो गया. टैंकर चालक ने जेसीबी की मदद से टैंकर को धक्का दिलाने की कोशिश की, तो टैंकर का नोजल टूटने से गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद चालक और खलासी टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं गैस की गंध के कारण आसपास के घरों के लोगों की आंखों में जलन और गला पकड़ने की शिकायत होने लगी.
सूचना पर बूंदी और कोटा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. और कोटा से जयपुर जाने वाले मार्ग को बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया. वहीं सूचना पर कोटा नगर निगम की दमकल ने मौके पर पहुंचकर गैस पर पानी छिड़क रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने गैस रिसाव रोकने के लिए एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया है. जो गैस रिसाव खत्म करने के प्रयास में जुटे हैं.