राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद बिरला का विरोध जो भी कार्यकर्ता कर रहा है...उसके खिलाफ कार्रवाई होगी : श्रीमाली - Kota

लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद कहीं-कहीं प्रत्याशियों का विरोध भी शुरू हो गया है. ऐसे में कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला की भी खिलाफत शुरू हो गई है. जिसपर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली ने कहा कि जब व्यक्ति को टिकट मिलता है तो छोटे-मोटे विरोध होते रहते हैं.

सांसद बिरला का विरोध जो भी कार्यकर्ता कर रहा है...उसके खिलाफ कार्रवाई होगी

By

Published : Apr 1, 2019, 11:53 PM IST

कोटा. लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद कहीं-कहीं प्रत्याशियों का विरोध भी शुरू हो गया है. ऐसे में कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला की भी खिलाफत शुरू हो गई है. जिसपर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली ने कहा कि जब व्यक्ति को टिकट मिलता है तो छोटे-मोटे विरोध होते रहते हैं.

जब श्रीमाली से प्रश्न पूछा गया कि बूंदी सांसद ओम बिरला के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं बावजूद, उनके खिलाफ को कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसपर बोलते हुए श्रीमाली ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता या पार्षद पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं और विरोध कर रहे हैं, उनकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व तक आएगी तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

सांसद बिरला का विरोध जो भी कार्यकर्ता कर रहा है...उसके खिलाफ कार्रवाई होगी

इसके साथ ही जितेंद्र श्रीमाली ने कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर भी जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि सन 2008 से 13 तक जब कांग्रेस की सरकार थी, उसमें 100 से ज्यादा घोटाले हुए हैं.

हालांकि, जब मीडिया ने कहा कि 2013 से 18 तक भाजपा सरकार रही. उसमें पिछली सरकार के घोटालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर भी भाजपा सरकार का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि इसकी जांच जारी थी और कार्रवाई जरूर होती, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार आ गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि फैसला तो वैसे भी जनता को करना होता है. इस दौरान भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, महामंत्री अरविंद सिसोदिया और अमित शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details