कोटा. शहर के नांता थाना इलाके में अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरने का मामला सामने आया है, जिसमें कार सवार की मौत हो गई है. यह कार दुर्घटना ग्रसित होने के बाद आगे की तरफ से नहर में समा गई थी.
नांता थाने के कांस्टेबल राकेश मीणा ने बताया कि घटना सोमवार देर रात 10:30 की है. केशोरायपाटन मुख्य नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिरने की सूचना आई थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार युवक को बाहर निकल गया. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तब चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. कार के आधार पर उसके परिजनों के तलाश शुरू की गई.
पढ़ें:हनुमानगढ़: इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार से मिले 2 शव, जांच शुरू
जिसके बाद युवक की शिनाख्त त्रिवेणी आवास निवासी 30 वर्षीय भानु पंजवानी के रूप में हुई है. पेशे से भानु व्यापारी था. बताया जा रहा है कि किसी कार्य से ही यह नांता इलाके में गया था, तभी कर अनियंत्रित होकर नहर में समा गई. इस दुर्घटना में कार का आगे का पूरा हिस्सा नहर के पानी में डूब गया था. इसी के चलते कार में पानी भर गया और संभवतः उसी में डूबने से युवक की मौत हुई है. आज इसके शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने करवाया और परिजनों को सौंप दिया. इसके साथ ही दुर्घटना की जांच भी पुलिस में शुरू कर दी है. नांता थाने के कांस्टेबल राकेश मीणा का कहना है कि कार को भी क्रेन की मदद से निकलवा थाने में खड़ा करवाया है.