राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 15, 2023, 7:11 PM IST

ETV Bharat / state

घर की पहली मंजिल पर लटकी रस्सी बनी फांसी का फंदा, खेल-खेल में 14 साल की बच्ची की गई जान

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में घर की पहली मंजिल पर लटकी रस्सी 14 साल की बच्ची के लिए फांसी का फंदा बन गई.

14 year old girl stuck in rope and died in Kota
घर की पहली मंजिल पर लटकी रस्सी बनी फांसी का फंदा, खेल-खेल में 14 साल की बच्ची की गई जान

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक 14 वर्षीय बालिका की मौत का मामला सामने आया है. खेलते-खेलते इस बालिका के फांसी का फंदा लग गया. जिसके चलते इसकी मौत हो गई. यह घटना पड़ोस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

दरअसल, बालिका अपने डॉग के साथ खेल रही थी. जिसके बाद घर की पहली मंजिल से लटकी रस्सी की जद में आ गई और इसीके चलते तड़पते हुए उसकी मौत हो गई. घटना के मामले में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. ऐसे में पुलिस ने लिखित में लेकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह पूरी पड़ताल करेंगे कि किस तरह से घटनाक्रम हुआ है.

पढ़ें:राजस्थान: खेलते हुए बच्चे ने दूसरे पर डीजल डाल लगाई आग, इलाज के दौरान मौत... हत्या की धाराओं में मामला दर्ज

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने परिजनों के अनुसार बताए गए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पूनम कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय बालिका कक्षा 6 में पढ़ती थी. शुक्रवार रात को अपने घर के बाहर थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. उन्हें इसकी जानकारी भी बालिका की मौत के बाद ही चली है. सीआई सिंह का कहना है कि पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज है.

पढ़ें:दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार लगता है कि बालिका गले में रस्सी को डालकर इधर-उधर झूलना चाह रही थी. इसी दौरान वह अनबैलेंस हो गई. घर के बाहर बने चबूतरे से नीचे उतर गई और फंदा उसके गले में डल गया. घटना के करीब 10 से 15 मिनट तक वह झूलती रही. तब पड़ोसी की नजर उस पर पड़ी थी. जिसके बाद उस घटनाक्रम का खुलासा हुआ. परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना के दौरान सभी अन्य परिजन घर पर ही मौजूद थे, जबकि दीपिका और उनका पालतू डॉग घर के बाहर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details