राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के इटावा और बारां में गिरी अकाशीय बिजली, 3 की मौत, 7 झुलसे

राजस्थान के कोटा के इटावा और बारां में आकाशीय बिजली गिरी है. आकाशीय बिजली गिरने 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 महिलाएं समेत 7 लोग झुलस गए.

1 died due to lightning in Itawa, Kota news
इटावा में आकाशीय बिजली गिरने से 1 मौत

By

Published : Aug 31, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 10:40 PM IST

कोटा. आकाशीय बिजली ने एक बार फिर कहर बरपाया है. कोटा जिले के इटावा और बारां में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 महिलाएं समेत 7 लोग झुलस गए. आकाशीय बिजली से झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक कोटा जिले के इटावा स्थित विजयपुरा के माल में खेत पर काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य महिलाएं झुलस गई. सूचना पर अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अयाना अस्पताल लाया गया. अयाना थानाधिकारी प्रहलाद वर्मा ने बताया कि मृतका ममता बाई नायक का शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और सभी घायल महिलाओं का उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें.बर्दाश्त नहीं हुई मां की डांट, एक छोटी सी बात पर हुआ बेटा नाराज... कीटनाशक पी दे दी जान

घायल महिलाओं में लक्ष्मीबाई पत्नी रविन्द्र बैरवा, कांति बाई रामचरण बैरवा, विमला बाई बृजमोहन बैरवा, आरती पत्नी रघु बैरवा, मीना पत्नी कालूलाल नायक है. जिनमे कांति बाई की हालत नाजुक बताई जा रही है. वही घटना की सूचना के बाद इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, तहसीलदार प्रीतम मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.

बिजली गिरने से 5 झुलसे

अयाना थानाधिकारी प्रह्लाद वर्मा ने बताया कि यह सभी महिलाएं अयाना की निवासी थी और खेत पर चारा सफाई का कार्य कर रही थी. तभी अचानक बिजली कड़की तो यह महिलाएं एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. इस दौरान उसी पेड़ पर बिजली गिर गई.

वहीं बारां के स्वरूपपूरा गांव में भी बिजली गिरी है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग झुलस गए. खेत में काम करने के दौरान बारिश होने लगी. जिससे बचने के लिए मजदूर पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान बिजली पेड़ पर गिर गई. झुलसे हालत में 2 युवक को बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं जिला कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

डूंगरपुर में बिजली गिरने से छात्रा बेहोश

डूंगरपुर में मवेशी चराने गई तीन छात्रा बिजली गिरने से बेहोश हो गई. जबकि उनके साथ बैठी एक बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई. माइंस पर काम कर रहे मजदूरों ने बेसुध छात्राओं को जिला अस्पताल पंहुचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है और तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है.

प्रदेश के कई स्थानों पर गिर चुकी है बिजली

बारिश के मौसम में इस बार राज्य में कई बार आकाशीय बिजली अलग-अलग स्थानों पर गिर चुकी है. आकाशीय बिजली गिरने से सबसे बड़ा हादसा जयपुर के आमेर स्थित वॉच टावर पर हुआ था. इसके बाद प्रदेश के जोधपुर, झालावाड़, नागौर, चूरू, कोटा समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो चुकी है. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Last Updated : Aug 31, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details