कोटा. आकाशीय बिजली ने एक बार फिर कहर बरपाया है. कोटा जिले के इटावा और बारां में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 महिलाएं समेत 7 लोग झुलस गए. आकाशीय बिजली से झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक कोटा जिले के इटावा स्थित विजयपुरा के माल में खेत पर काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य महिलाएं झुलस गई. सूचना पर अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अयाना अस्पताल लाया गया. अयाना थानाधिकारी प्रहलाद वर्मा ने बताया कि मृतका ममता बाई नायक का शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और सभी घायल महिलाओं का उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें.बर्दाश्त नहीं हुई मां की डांट, एक छोटी सी बात पर हुआ बेटा नाराज... कीटनाशक पी दे दी जान
घायल महिलाओं में लक्ष्मीबाई पत्नी रविन्द्र बैरवा, कांति बाई रामचरण बैरवा, विमला बाई बृजमोहन बैरवा, आरती पत्नी रघु बैरवा, मीना पत्नी कालूलाल नायक है. जिनमे कांति बाई की हालत नाजुक बताई जा रही है. वही घटना की सूचना के बाद इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, तहसीलदार प्रीतम मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.
अयाना थानाधिकारी प्रह्लाद वर्मा ने बताया कि यह सभी महिलाएं अयाना की निवासी थी और खेत पर चारा सफाई का कार्य कर रही थी. तभी अचानक बिजली कड़की तो यह महिलाएं एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. इस दौरान उसी पेड़ पर बिजली गिर गई.