करौली.जिले में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बिरसा मुंडा पर द्वीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण किया. इस दौरान आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिकों ने भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
आदिवासी मीणा महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि 9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर मूलनिवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था. इसकी स्मृति में विश्व आदिवासी दिवस 'Tribal day' मनाने की शुरुआत 1994 में की गई थी. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बृजलाल डिकोलिया ने बिरसा मुंडा के योगदान और आदिवासियों की उत्पत्ति के बारे में प्रकाश भी डाला.
बिरसा मुंडा की जीवनी पर डाला गया प्रकाश पढ़ें-जयपुर: कोरोना काल में फीकी पड़ी जन्माष्टमी, 303 साल बाद नहीं निकलेगी शोभायात्रा
युवा कांग्रेस ने भी मनाया आदिवासी दिवस
करौली जिला मुख्यालय पर रविवार को युवा कांग्रेस की ओर से कांग्रेस स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कृपाल मीणा ने इस अवसर पर झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ आंदोलन करने की शपथ ली है. साथ ही मोदी सरकार ने जो युवाओं के साथ झूठे वादे करके सत्ता हासिल की है, उसकी असलीयत भी जनता को बताएंगे.
पढ़ें-केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने चलाया 'रोजगार दो' अभियान
इस दौरान प्रदेश सचिव ने कहा कि युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देंने का वादा करने वाली मोदी सरकार को 6 साल पूरा हो गए, लेकिन नोटबंदी, जीएसटी, और कोरोना के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियों का निजीकरण करने के कारण 22 करोड़ युवाओं का रोजगार तक समाप्त हो गया है. जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक जिला लेवल और ब्लॉक लेवल पर आंदोलन करेंगे और मोदी सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे.