करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक और समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए की चार्जशीट देने के साथ साथ जिले में संचालित आरओ की स्थिति जानने के लिए पत्र लिखने और संबंधित को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर एक साल 6 माह से अधिक पुराने प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले में सड़क निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों में प्रगति लाने, विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने, कृषि विभाग के अधिकारी को फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य आवंटित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए.