राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, लापरवाही बरतने पर वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता को थमाई चार्जशीट - अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर

करौली में सोमवार को समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर ने वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए की चार्जशीट देने के साथ साथ जिले में संचालित आरओ की स्थिति जानने के लिये पत्र लिखने और संबंधित को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

करौली की ताजा हिंदी खबरें,Coordination Committee Review Meeting
साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

By

Published : Jan 25, 2021, 9:02 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक और समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए की चार्जशीट देने के साथ साथ जिले में संचालित आरओ की स्थिति जानने के लिए पत्र लिखने और संबंधित को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर एक साल 6 माह से अधिक पुराने प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले में सड़क निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों में प्रगति लाने, विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने, कृषि विभाग के अधिकारी को फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य आवंटित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने खनिज, श्रम और चिकित्सा विभाग समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिससे लाभार्थी को समय पर ही योजना का लाभ मिल सके.

पढ़ें-राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों हुआ का आयोजन, जिला स्तरीय समारोह में बालिकाओं को किया सम्मानित

उन्होंने नगर परिषद को शहर में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए. बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, कोषाधिकारी भरत लाल मीना और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details