राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे स्वयंसेवी संस्था, बांट रहे राशन

करौली में कोरोना महामारी की दूसरी वेब की वजह से सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी कर रखे हैं. ऐसे में असहाय, गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिले की स्वयंसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आए हैं और गरीबों को प्रतिदिन राशन किटो का वितरण कर रहे हैं.

Ration kits are being distributed to the needy by NGO, करौली में जरूरतमंदों को राशन किट
करौली में जरूरतमंदों को राशन किट

By

Published : May 19, 2021, 1:36 PM IST

करौली. जिले में कोरोना महामारी की दूसरी वेब की वजह से सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी कर रखे हैं. ऐसे में असहाय, गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिले की स्वयंसेवी संस्थाएं ने मदद के लिए आगे आए हैं और गरीबों को प्रतिदिन राशन किटो का वितरण कर रही हैं.

बता दें कि डांग विकास संस्थान की ओर से कोरोना वायरस की दूसरी लहर में खान मजदूरों की विधवाओं सिलिकोसिस पीड़ितों और प्रवासी श्रमिकों को संस्थान कार्यालय में खाद्य सामग्री का किया वितरण किया गया. डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमारने बताया कि गांव मढीली, ससेडी भवरपुरा, सौरया, कोसरा, माची, कैलादेवी के 55 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई.

पढ़ें-सीएचसी-पीएचसी तक युद्ध स्तर पर मजबूत हों स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री गहलोत

जिसमें 3 किलो दाल, 2 किलो तेल, नमक, मिर्ची, मसाले सहित साबून, सैनिटाइजर और मास्क दिए गए और संस्थान की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में सरकार की एडवायजरी के निर्देशों के पालना करने मास्क लगाने, एकत्रित नहीं होने और दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ कोरोना के बचाव के बारे में जागरूकता अभियान चला रही है और गांवों में मास्क, सैनिटाइजर और सिलिकोसिस पीड़ितों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण रोजगार की आयी समस्या को ध्यान में रखते हुए गरीब तबके के परिवारों को चिन्हित कर 55 परिवारों को खाद्य सामग्री किटो का वितरण किया गया.

चिकित्सा अधिकारी को सौंपी स्वास्थ्य सुरक्षा मेडिकल सामग्री

करौली की सारथी सेवा संस्थान ने कोरोना संक्रमण से मौत होने वाले लोगों की दाह संस्कार के लिए एंबुलेंस चालको और सहायकों के लिए जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश गुप्ता को पीपीई किट, उत्तम गुणवत्ता वाला सैनिटाइजर, कपड़े से बने विशेष प्रकार के सारथी मेडिकल मास्क सपुर्द किए गए. दरअसल सारथी सेवा संस्थान-करौली इस महामारी को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है, उसी के अनुरूप जिले भर में संस्थान की ओर से यह स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें-RPS अधिकारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

जिले में कोरोना संक्रमण से मौत होने वाले लोगों का दाह संस्कार करने वाले एंबुलेंस चालक, कंपाउंडर, सहित सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम लोगों के लिए संस्थान नियमित रूप से पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध करा रही है. इस मौके पर संस्थान के समन्वयक ओ पी मीणा ने कहा है कि इसके अलावा भी आवश्यकता पड़ने पर संस्थान की ओर से पुरजोर सहयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details