राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'देवदूत' बनकर आए ग्रामीण, मौत के मुंह से खींच लाए महिला को...

इंसान में अगर जज्‍बा हो तो वह किसी भी काम को कर सकता है. ऐसा ही एक मामला करौली जिले में सामने आया है. जहां एक महिला भारी भरकम चट्टान (Heavy rock) के नीचे दब गई थी. ग्रामीणों ने अपनी भुजाओं के दम पर चट्टान को हटाकर महिला को बचा लिया.

करौली में चट्टान के नीचे दबी महिला, Woman buried under rock in Karauli
चट्टान के नीचे दबी महिला

By

Published : Nov 11, 2020, 8:31 PM IST

करौली. जिले के करणपुर थाना अर्न्तगत कसेड ग्राम पंचायत के अरोरा गांव में एक परिवार के घर में दीपावली की खुशियों से पहले ही दुखों का पहाड़ टूट गया. जहां पत्थर के नीचे मिट्टी की खुदाई कर रही एक महिला उसी पत्थर के नीचे दब गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के हजारों लोग मदद के लिए आ गए और दो घंटे मे महिला को निकाल लिया गया.

दरअसल, अरौरा निवासी महिला लख्खो देवी मीना (42) दो अन्य महिलाओं के साथ अपने कच्चे घर में लिपाई करने के लिए हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे मिट्टी लेने गई थी, लेकिन मिट्टी खोदने के दौरान ही पत्थर की एक बड़ी शिला से महिला के दोनों हाथ दबकर चकनाचूर हो गए. उसके साथ गई महिलाओं ने गांव में पहुंच कर सूचना दी. उधर सूचना लगते ही करणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पत्थर के नीचे मिट्टी में दबी घायल महिला को निकलवाया और उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढे़ंःकोटा में उप महापौर के लिए होगी वोटिंग, कांग्रेस और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

कैसे निकाला महिला को...

कसेड सरपंच प्रतिनिधि टोले उर्फ रामस्वरूप मीणा सहित ग्रामीणों ने बताया कि वहां कोई क्रेन या जेसीवी भी नहीं थी, प्रशासन अपने संसाधन पहुंचाता, तब तक तो पत्थर के नीचे दवी महिला चीख चीख कर जान निकल जाती, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से पत्थर की सैकड़ों क्विंटल वजन की सिला के नीचे मिट्टी में दबी महिला को निकालने के लिए चैन कुप्पी (लोहे की तिपाई) मंगाकर उस पत्थर को लोहे की चैन से बाधा गया और नीचे जैक लगाकर और लोहे के सब्बलों के सहारे हजारों लोगों की मदद से पत्थर को उठाकर महिला को घायल अवस्था में जिंदा निकाल लिया गया.

डॉ. सौम्या गुर्जर के जयपुर ग्रेटर से मेयर बनने पर युवाओं ने मिठाई बांटकर जताई खुशी...

वहीं करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर की पत्नी डॉ. सौम्या गुर्जर के भाजपा टिकट पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर बनने पर युवाओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर एकत्रित होकर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. युवाओं ने बताया कि महिला आयोग की पूर्व सदस्य और जिले से जिला परिषद की सदस्य रही डॉक्टर सौम्या गुर्जर जयपुर में पार्षद का चुनाव जीतकर ग्रेटर नगर निगम की महापौर बनी है, यह गर्व की बात है.

डॉ. सौम्या गुर्जर के मयर बनने पर युवाओं में खुशी

कोटा में उप महापौर के लिए होगी वोटिंग, कांग्रेस और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

डॉक्टर सौम्या गुर्जर एक सामाजिक कार्यकर्ता रही है और उन्होंने हरदम गरीबों के उत्थान में काम किया है. युवाओं ने कहा कि हमें भरोसा है कि वो जयपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में तत्पर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details