राजस्थान

rajasthan

करौलीः स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, 5 साल से है जर्जर हालत में

By

Published : Feb 3, 2021, 7:42 PM IST

करौली के मंडेरू गांव में संचालित राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र पिछले 5 सालों से जर्जर अवस्था में होने के कारण दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है. उप स्वास्थ्य केंद्र के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा से भवन का निर्माण कराने की मांग की.

करौली का स्वास्थ्य केंद्र, Health Center of Karauli
स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करौली.जिले के टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत मंडेरू गांव में संचालित राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र पिछले 5 सालों से जर्जर अवस्था में है. जिससे किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है. उप स्वास्थ्य केंद्र के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा से भवन का निर्माण कराने की मांग की.

पढ़ेंःबंसल के बयान पर भड़की भाजपा...अब राठौड़ बोले, 'राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस से उम्मीद भी क्या करें'

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1 साल पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मीणा की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें उन्होंने भवन को जर्जर अवस्था में पाया था. ग्रामीणों की ओर से भी कई बार भवन की जर्जर अवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

जहां एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान का ढिंढोरा पीट रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का जर्जर भवन मुख्यमंत्री के निरोगी राजस्थान के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य केंद्र का यह जर्जर भवन पिछले कई सालों से दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है.

पढ़ेंः'₹1 राम के नाम' पर बोले बंसल, 'यह कार्यक्रम कांग्रेस का नहीं...मैं हिंदू लेकिन घर के अंदर, बाहर सेकुलर'

लगभग 6 माह पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में एक कमरे की दीवार जर्जर होकर गिर गई थी, लेकिन गनीमत यह रही कि विगत कई माह से भवन पर ताला लगा होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. उपस्वास्थ्य भवन पर ताला लगा होने के कारण ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों ने विधायक से मांग करते हुए कहा है कि शीघ्र ही उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करवाया जाए नहीं तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details