करौली. जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण कहर देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण एक 17 साल का किशोर जोडली गांव की नदी में बह गया. जिसके शव का रेस्क्यू कर 21 घंटे बाद किया गया. वहींं जिला मुख्यालय स्थित रंणगमा तालाब पर मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
बारिश के कारण जोडली गांव की नदी में एक 17 वर्षीय बालक का पैर फिसल गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. वहीं जिला मुख्यालय स्थित रंणगमा तालाब पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें.हाड़ौती में 'हाहाकार' : इटावा इलाके के कई गांव जलमग्न....गर्भवती भी फंसी, एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी गई कि रंणगमा तालाब पर एक युवक डूब गया है. बारिश के मद्देनजर देखते हुए हाई अलर्ट पर खड़ी सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू प्रारंभ किया. 1 घंटे चले रेस्क्यू के बाद टीम को कामयाबी हासिल हुई.
सिविल डिफेंस इंचार्ज क्षत्रपाल सिंह ने बताया कि 19 साल सुरेंद्र जाटव पुत्र शीशराम जाटव जटनागला हिंडौन का निवासी था. वह अपने मामा के घर घूमने आया हुआ था. इस दौरान युवक अपने चार साथियों के साथ रंणगमा तालाब पर घुमने गया. साथियों ने बताया कि युवक सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया.
यह भी पढ़ें.रौद्र रूप: Danger Sign से 9 मीटर ऊपर बह रही चंबल, कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा