राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में डूबने से दो की मौत, सेल्फी लेने के चक्कर में युवक की गई जान - करौली में डूबने से दो की मौत

करौली में किशोर नदी में डूब गया था. जिसके शव को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की तालाब में डूबकर मौत (youth drowned in Karauli) हो गई.

Karauli News, Rajasthan news
करौली में डूबने से दो की मौत

By

Published : Aug 3, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:51 PM IST

करौली. जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण कहर देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण एक 17 साल का किशोर जोडली गांव की नदी में बह गया. जिसके शव का रेस्क्यू कर 21 घंटे बाद किया गया. वहींं जिला मुख्यालय स्थित रंणगमा तालाब पर मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

बारिश के कारण जोडली गांव की नदी में एक 17 वर्षीय बालक का पैर फिसल गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. वहीं जिला मुख्यालय स्थित रंणगमा तालाब पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

करौली में दो लोगों की मौत

यह भी पढ़ें.हाड़ौती में 'हाहाकार' : इटावा इलाके के कई गांव जलमग्न....गर्भवती भी फंसी, एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी गई कि रंणगमा तालाब पर एक युवक डूब गया है. बारिश के मद्देनजर देखते हुए हाई अलर्ट पर खड़ी सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू प्रारंभ किया. 1 घंटे चले रेस्क्यू के बाद टीम को कामयाबी हासिल हुई.

सिविल डिफेंस इंचार्ज क्षत्रपाल सिंह ने बताया कि 19 साल सुरेंद्र जाटव पुत्र शीशराम जाटव जटनागला हिंडौन का निवासी था. वह अपने मामा के घर घूमने आया हुआ था. इस दौरान युवक अपने चार साथियों के साथ रंणगमा तालाब पर घुमने गया. साथियों ने बताया कि युवक सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया.

यह भी पढ़ें.रौद्र रूप: Danger Sign से 9 मीटर ऊपर बह रही चंबल, कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा

वहीं सपोटरा उपखंड मुख्यालय के जोडली गांव की नदी मे पैर पिसलने से एक युवक नदी में बह गया गया था. जिसका पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मंगलवार को रेस्क्यू कर 21 घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया. मृतक युवक की शिनाख्त छोटेलाल पुत्र पप्पू लाल मीना के रूप में हुई है.

चंबल नदी खतरे के निशान पर

मंडरायल उपखंड मुख्यालय से होकर गुजर रही चंबल नदी तेज बारिश के कारण खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. नदी इलाके के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें.बाजार में 'नदी' : बारां में बारिश के पानी का 'अतिक्रमण'...बस्तियां हुईं जलमग्न, शहर 4 फीट तक पानी में डूबा

वहीं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर नजर बनाए हुए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि चंबल नदी का जल स्तर 166.660 मीटर था. जो अब 168.730 है. जिला प्रशासन ने लोगों से नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

पांचना बांध से पानी की निकासी जारी

करौली जिले में सुबह से ही बरसात का दौर जारी है. ऐसे में पांचना बांध से मंगलवार को तीन गेट को खोल कर भरतपुर के घना पक्षी विहार में पानी की निकासी की जा रही है. वहीं मामचारी बांध के लबालब हो जाने की वजह से चादर चलने लगी है. लोगों की भी पानी वाली जगह पर भीड़ लगने लगी है. हालांकि, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लोगों से समझाइश कर उनको वापस घर भेजते हुए नजर आए.

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details