करौली. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक बुधवार का कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आगामी पंचायत चुनाव मे सहयोग करने और भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं के नाम जुड़वाने और फर्जी नामों को हटवाने की अपील की.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सहयोग करने को कहा गया. साथ ही स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का कार्य करने पर चर्चा की गई. संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाएं. साथ ही फर्जी नामों को हटवाने में प्रशासन का सहयोग करें.