राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कलेक्ट्रट में मतदाता पुनरीक्षण बैठक आयोजित, जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा - विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

करौली में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सहयोग करने को कहा गया. साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाने की अपील की गई.

District Election Officer, Karauli news, भारत निर्वाचन आयोग, करौली न्यूज
करौली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक आयोजित

By

Published : Dec 4, 2019, 8:30 PM IST

करौली. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक बुधवार का कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आगामी पंचायत चुनाव मे सहयोग करने और भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं के नाम जुड़वाने और फर्जी नामों को हटवाने की अपील की.

करौली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सहयोग करने को कहा गया. साथ ही स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का कार्य करने पर चर्चा की गई. संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाएं. साथ ही फर्जी नामों को हटवाने में प्रशासन का सहयोग करें.

यह भी पढे़ं. सपोटरा के छात्रावास का औचक निरीक्षण, गड़बड़ी मिलने पर वार्डन और रसोइया को हटाने की कार्रवाई

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूपों का प्रकाशन 16 दिसंबर, दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2019 एवं 15 जनवरी 2020 है. साथ ही दावे और आपत्तियों का निस्तारण 27 जनवरी 2020 तक पूरक की तैयारी और मुद्रण 4 फरवरी 2020 है. जिसमें मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को किया जायेगा.

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद मीना, कोषाधिकारी भरत लाल मीना, सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना, आईएनसी के महेन्द्र सूरौठिया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र मित्तल और बसपा के प्रतिनिधि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details