राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कोरोना योद्धाओं को गुलाब का फूल, मास्क और सैनिटाइजर देकर किया सम्मान

कोरोना आपदा के समय में आवश्यक सेवाओं में लगे कोरोना वॉरियर्स का समाजसेवियो ने गुलाब का फूल, मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया. साथ ही पक्षियों को गर्मी में पानी-पीने के लिए परिंडे भी लगाए.

करौली की खबर, corona warriors
फूल, मास्क और सैनिटाइजर देते समाजसेवी

By

Published : Apr 29, 2020, 7:10 PM IST

करौली.कोरोना आपदा के समय मे आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनके सम्मान और उत्साहवर्धन के लिए बुधवार को समाजसेवियों ने गुलाब का फूल, मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पक्षियों को गर्मी में पानी पीने के लिए परिंडे लगाए.

कैलादेवी कस्बे में समाजसेवियों ने पुलिस उपाधीक्षक राजकंवर और समस्त पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. वहीं गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में परिंडे लगवाएं. जिससे की पक्षियों को भीषण गरमी में पानी के लिए भटकना ना पड़े.

पढ़ें:लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाए प्रशासन: सांसद मनोज राजोरिया

दूसरी ओर उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत हरिया के मंदिर के गांव कोडियाई के भाजपा नेता और समाजसेवी प्रताप पाकड़ ने पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों को गुलाब का फूल और मास्क देकर उत्साहवर्धन किया.समाजसेवियो ने कहा कि पुलिसकर्मी कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसलिए आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी की पालना करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details