राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में प्री-मानसून की दस्तक, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत - भीषण गर्मी से राहत

करौली के विभिन्न इलाकों में रविवार को प्री-मानसून की बारिश ने दस्तक दी. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, अच्छी बारिश होने से किसानों ने खरीफ फसल की बुआई की तैयारियां शुरू कर दी है.

प्री-मानसून की बारिश, Karauli New
करौली में हुई प्री मानसून की बारिश

By

Published : Jun 7, 2020, 8:42 PM IST

करौली. जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को प्री-मानसून की बारिश ने जोरदार दस्तक दी. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. वहीं, बारिश से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान नजर आई.

करौली में हुई प्री मानसून की बारिश

अच्छी बारिश होने से किसानों ने खरीफ फसल की बुबाई की तैयारियां शुरू कर दी है. कई जगहों पर खेतों की जुताई के साथ ही खाद- बीज विक्रेताओं से किसानों ने खरीदारी भी की. लेकिन, सड़कों पर पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.

करौली में बारिश के बाद सड़कों पर जमा हो गया पानी

पढ़ें:राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग

जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर एक घंटे तक हुई जमकर बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. बारिश से तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. बता दें कि उपखंड मुख्यालय पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. लेकिन, रविवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस हो गया. इससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई.

दूसरी ओर उपखंड मुख्यालय पर पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भर गया. पुलिस थाने से लोकेश नगर तिराहे तक मुख्य सड़क मार्ग पर जगह-जगह पानी और कीचड़ जमा हो गया. इससे वाहन चालकों (विशेष तौर पर दुपहिया वाहन चालकों) और राहगीरों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details