राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पर बिफरे मंत्री रमेश मीणा, '' व्यवस्था संभालो वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहो''

राजस्थान सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रमेश मीणा शनिवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने सर्किट हाउस में फरियादियों की जनसुनवाई की. इस दौरान रमेश मीणा जिले के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराज दिखे.

Karauli news, करौली की खबर
मंत्री रमेश मीणा ने किया करौली का दौरा

By

Published : Feb 22, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 10:05 PM IST

करौली.जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात के मंत्री रमेश मीणा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान फरियादियों की ओर से वन विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन की सबसे ज्यादा समस्या सामने आई, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए.

मंत्री रमेश मीणा ने किया करौली का दौरा

इस दौरान मंत्री ने कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव की कार्यशली पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के यहां समीक्षा करने की बात कही. साथ ही कहा, कि अधिकारी अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं. सिर्फ फॉर्मेलिटी की जा रही है. प्रदेश का मंत्री जिले के दौरे पर है और कलेक्टर बाहर भ्रमण कर रहे हैं, यह कौन सी व्यवस्था है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- करौलीः पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दिखा असर, कई इलाकों में छाया कोहरा

मंत्री रमेश मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा, कि जिले में सर्वाधिक समस्याएं चिकित्सा, वन विभाग, पुलिस और अवैध बजरी खनन से जुड़ी हुई मिली हैं. जिस पर अधिकारियों से समीक्षा की गई है. उनको सुधारने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने एसपी अनिल कुमार बेनीवाल को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा, कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं, जिनके खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा, कि विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से एक ठेकेदार के लंबे समय से ठेके लेने की भी शिकायतें मिली हैं, जिसकी भी जांच कराई जाएगी. वहीं लंबे समय से डटे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले भी किए जाएंगे.

'संभालो अस्पताल की व्यवस्था, नहीं तो होगी कार्रवाई'

करौली जिला अस्पताल में दिनों-दिन चिकित्सकों के नहीं बैठने और मशीन खराब होने की शिकायत के बाद मंत्री ने पीएमओ डॉ. दिनेश चंद गुप्ता को बुलाकर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- स्पेशल: ये आंवला है बेहद खास...दिल्ली, मुंबई के बाद ट्रंप के देश में भी बढ़ाया राजस्थान का मान

मंत्री ने कहा, कि लोगों को अस्पताल समय में चिकित्सक नदारद मिलते हैं, जिससे लोगों को मुख्यमंत्री की नि:शुल्क दवा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही मशीनरी भी आए दिन खराब रहती हैं. चिकित्सकों के घर पर जांचों का बिजनेस चल रहा है, जिसको बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. इस दौरान एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 22, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details