करौली. चंबल-पांचना-जगर लिफ्ट परियोजना की मांग को लेकर सांसद राजोरिया ने संसद में बताया कि जगर बांध हिण्डौन उपखण्ड क्षेत्र में जाट चौबीसा क्षेत्र के डागुरवाटी इलाके में स्थित करौली जिले का एक प्रमुख बांध है. बीते कुछ दशकों में इस बांध के समीपस्थ पहाड़ियों में अवैध खनन होने के कारण इस बांध में पानी की आवक की कई प्रमुख धाराएं बन्द हो गई हैं. इससे इस बांध के सूखने से इसकी नहरें सूख गई हैं. इस कारण हिण्डौन उपखण्ड के किसानों की खेती पर काफी प्रभारी पड़ रहा है.
इसके अतिरिक्त उक्त परियोजना के लगभग दो लाख की आबादी वाले हिण्डौन सिटी कस्बे की पेयजल की समस्या का भी समाधान संभव हो सकेगा. यह परियोजना संसदीय क्षेत्र की अत्यन्त महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसके लिए उनके द्वारा गत कार्यकाल से ही काफी प्रयासरत है. इस संबंध में सासंद को पूर्व में प्रेषित पत्र के प्रत्युत्तर में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जल संसाधन संभाग जयपुर की टिप्पणी से ज्ञात होता है कि यह कार्य वर्ष 2012 में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को स्थानांतरित किया गया था, लेकिन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस प्रकार की योजना हेतु अनुभवहीनता बताते हुए इसे जल संसाधन विभाग से कराने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया है. तभी से यह योजना कागजों में अटकी हुई हैं.