करौली में विधायक बलजीत यादव करौली. अलवर के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह यादव ने बुधवार को करौली और सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं और किसानों की मांंग को लेकर सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर दौड़ लगाई. विधायक ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि वे सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगाएंगे. आज यह 142वां विधानसभा क्षेत्र है.
निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बुधवार को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर करौली और सपोटरा विधानसभा के मुख्य बाजार में दौड़ लगाई और सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. विधायक ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर वे राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगा रहेंगे. आज 142वीं में विधानसभा में उन्होंने दौड़ लगाई है. विधायक ने राजस्थान में पनप रहे करप्शन पर मेन फोकस किया है. उन्होंने कहा कि जब तक यह मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले लुटेरों को पुलिस को एनकाउंटर में उड़ा देना चाहिए.
पढ़ें.निर्दलीय विधायक ने काले कपड़े पहन लगाई दौड़, कहा- अपने वादे से मुकर गए सीएम
दरअसल अलवर के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव बुधवार को करौली पहुंचे. यहां उन्होंने सपोटरा विधानसभा और करौली विधानसभा के गुलाब बाग सर्किल से लेकर हिंडौन दरवाजे तक काले कपड़े पहन कर सरकार के खिलाफ दौड़ लगाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में युवाओं को 90 से 100% तक आरक्षण दिया जाए. गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75% तक आरक्षण दिया जाए. 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए.
पढ़ें.नागौर में बोले बहरोड विधायक- मुख्यमंत्री विधायक को जबान देकर मुकर जाएं, इससे ज्यादा अफसोस की बात और क्या होगी ?
परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए तथा जिस लेवल की परीक्षा हो उसी लेवल का प्रश्नपत्र बनाया जाए. विधानसभा स्तर पर फ्री कोचिंग खोली जाए. सरकार खुद मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं तथा सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें एवं सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाएं. संविदा कर्मियों, सीएचए, एनएम भर्ती 2013, विद्यार्थी मित्र, कंप्यूटर अनुदेशकों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए एवं इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर सुविधा चालू की जाए.
तृत्तीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटा कर स्थानांतरण किए जाए. भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं. पेपर माफिया का एनकाउंटर किया जाए. किसानों की संपूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे. किसान में गरीब लोगों को मुफ्त में पूरी बिजली उपलब्ध कराई जाए. किसानों की फसल नष्ट कर रहे आवारा पशुओं पर सरकार की ओर से नियंत्रण किया जाए. नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ा कर समय पर भुगतान कराया जाए. सेना में पूर्व की भांति केंद्र सरकार की ओर से स्थाई रूप से भर्तियां की जाए. विधायक बलजीत यादव ने कहा कि यह सभी मांगें पूरी नहीं होगी जब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.