करौली.जिले में राजस्थान सरकार में खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा मंगलवार दौरे पर रहे. मंत्री मीणा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और कोरोना महामारी से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को कई विशेष दिशा-निर्देश दिए है. इस दौरान मंत्री ने जनसुनवाई भी की साथ ही फरियादियों की फरियाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए है.
मंत्री रमेश मीणा ने बैठक मे अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में गांव-गांव ढांणी-ढाणी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. मंत्री ने विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की मनरेगा के तहत लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की शीघ्र सर्वे कर नाई, धोबी, मोची, भिखारी, रिक्शा ऑटो चालक, पान की दुकान, रेस्टोरेंट में कार्यरत वेटर, रद्दी वाले, निर्माण मजदूर, कोरोना के कारण बंद हुए उद्योगों में लगे मजदूर, माइग्रेट लेबर, पुजारी,पंण्डित आदि को जिनका एनएफएस सूची में नाम नहीं हो, उनको खाद्य सुरक्षा की विशेष सूची में लाभार्थी के रूप में जल्द से जल्द जोड़ा जाए.