करौली.जिले के सपोटर ब्लॉक में मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने विभाग के कार्यक्रमों की बिंदूबार समीक्षा करते हुए कार्मिकों को आरएसवाई-जेएसवाई में लम्बित भुगतान निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही एनटीसीपी के अंतर्गत तंबाकू दुष्प्रभावों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की अपेक्षा जताई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि टीकाकरण, परिवार कल्याण, जन्म-मृत्यु लाइन लिस्टिंग, शिशु मृत्यु समीक्षा, मातृ मृत्यु समीक्षा, आरएसवाई-जेएसवाई भुगतान, सेक्टर मिटिंग आयोजन, आशा कार्य, एनसीडी-वैलनेस सेंटर और मौसमी बीमारियों की सेक्टर वाईज स्थिति से रूबरू होकर अधिकारी और कार्मिकों को सुधार के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में डीपीएम आशुतोष पांडे ने एमसीएचएन सत्र आयोजन में स्थल चयन पर जोर देते हुए हेल्थ वेलनेस सेंटर की रिपोर्टिंग नियमित पोर्टल पर किए जाने की बात रखी.
पढ़ेंःराजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
डीएनओ रूपसिंह धाकड़ ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर समय पर डाटा इंद्राज स्थिति को विस्तार से रखकर सेक्टर वाइज सुधार की सलाह दी और चिकित्साधिकारियों को अपने अधीनस्थ संस्थाओं का निरीक्षण कर गैप को कम कराने के निर्देश दिए.
डीपीओ द्वितीय मुकेश गुप्ता और एनटीसीपी डीसी बालकृष्ण बंसल द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन, प्रभाव और फायदों के बारे मे विस्तार से बताते हुए सार्थक परिणाम के लिए एएनएम से सहयोग की अपेक्षा जताई औ रतंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने में एएनएम-आशा की भूमिका को अहम ठहराया. इस दौरान बीसीएमओ डॉ विजय सिंह मीणा, बीपीएम यजुवेंद्र तिवारी, सीएचसी, पीएचसी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, पीएचएस, कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे.
पढ़ेंःबागी विधायकों से जुड़े मामले में प्रार्थना पत्र की कॉपी देने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश
सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने पीएचसी और सब सेंटर शहर का औचक निरीक्षण किया. जहां संस्थाओं पर नकारा सामान के निस्तारण के निर्देश दिए. डॉ. मीना ने पीएचसी पहुंचकर उपस्थिति पंजिका अवलोकन कर स्वास्थ्यकर्मी की स्थिति से रूबरू हुऐ. साथ ही दवा वितरण केंद्र और जांच कक्ष का निरीक्षण कर निर्धारित समय तक यूनीफार्म में ठहराव करने और नकारा सामान को अबिल्व निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने सब सेंटर शहर का निरीक्षण कर गंदगी के ढेर को हटवाने और नकारा सामान की सूची पीएचसी को भिजवाने के लिए एएनएम को पाबंद किया.