करौली.कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मोबाइल की जांच पड़ताल में पुलिस को अश्लील साम्रगी भी बरामद हुई, जिसके संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया, सोशल मीडिया के माध्यम से करौली में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं धर्म के आधार पर समाज में वैमनस्यता फैलाकर, सामाजिक सौहादर्य बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोपी साहब सिंह पुत्र गिल्लीराम जाति गुर्जर निवासी पहाड़ा थाना सदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 10 अप्रैल को सोशल मीडिया के माध्यम से डांसना के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने मुस्लिम गुरू के खिलाफ नफरत और अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके सहयोग में ग्राम पहाड़ी थाना सदर निवासी साहब सिंह गुर्जर ने करौली के एक समाज को उकसाने के लिए पोस्ट की थी. पोस्ट के कारण उस समाज में काफी रोष व्याप्त हो गया. इस पर समाज के संगठनों ने मामला दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी करौली के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम का गठन कर इस प्रकार से जिले में सांप्रदायिक दंगा करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें:देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक
गठित टीम ने आरोपियों को चिन्हित कर 20 अप्रैल को मोनू उर्फ मानवेन्द्र पुत्र मोहर सिंह निवासी बिचपुरी थाना सदर को गिरफ्तार किया है. मामले का मुख्य आरोपी साहब सिंह गुर्जर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी अज्ञात स्थान पर जा छुपा. शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, साहब सिंह करौली में देखा गया है. इस पर थानाधिकारी कोतवाली करौली और टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस थाने के सामने एक व्यक्ति मुंह छिपाकर (अंगोछे से बांधकर) तेज कदमों से जा रहा था, जिसे रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम साहब सिंह पुत्र गिल्लीराम जाति गुर्जर निवासी पहाड़ी थाना सदर करौली का होना बताया. मौके पर गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उसके पास एक एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन मिला.
यह भी पढ़ें:अलवर: मुंडावर में पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते हुए 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार
फोन को चेक किया गया तो फोन में अश्लील सामग्री मिली है, जिसके संदर्भ में पृथक से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. एसपी ने बताया, आरोपी अपने आप को किसी धार्मिक संगठन का मुखिया बताता है. इससे पहले भी आरोपी ने करौली कस्बे में सांप्रदायिकता फैलाने और आपसी सौहादर्य बिगाड़ने की कोशिश की जा चुकी है. आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. इस प्रकार से सामाजिक सौहादर्य बिगाड़ने और सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश करने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.