राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः हर्षोल्लास के साथ मनाई गई परशुराम जयंती, दीपदान का हुआ आयोजन - etv bharat

अक्षय तृतीया के शुभदिन के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान शाम को शहर की विभिन्न कॉलोनियों में दीपदान का आयोजन किया गया.

Lord Parashuram's birth anniversary, भगवान परशुराम की जयंती
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम की जयंती

By

Published : Apr 26, 2020, 9:02 PM IST

करौली.अक्षय तृतीया के शुभदिन के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ब्राह्मण सभा भवन में समाज के अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पण्डित देवेंद्र शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण करके विधिवत रूप से भगवान परशुराम जी का अभिषेक करके पूजा-पाठ करवाया.

अध्यक्ष ने भगवान परशुरामजी की मंगल आरती की. साथ ही सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम जी से कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना की. इस उपलक्ष्य पर शम्भूदयाल शर्मा, पंडित देवेंद्र शास्त्री और सुशील शर्मा उपस्थित रहे.

पढ़ेंःराज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

वहीं भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर शाम को दीप प्रज्जवन भी किया गया, इस क्रम में गणेश नगर में योगेश शर्मा, महेन्द्र सुरौठिया. संतोषी माता कॉलोनी में चंद्रवेद शर्मा, विवेक विहार कॉलोनी में शान्तनु पाराशर, दिनेश लवानियां, मुकेश सारस्वत, लालाराम शर्मा. 132 केवी कॉलोनी में वेदप्रकाश उपाध्याय, योगेश उपाध्याय, रसिक बिहारी शर्मा, विष्णु लवानिया, एडवोकेट नवल किशोर शर्मा, गुलाब बाग में रामगोपाल पाराशर, गिर्राज शर्मा, विनोद मेडिकल, सारस्वत फार्म हाउस पर राजेन्द्र सारस्वत.

पढ़ेंःCorona Effect: देसी फ्रिज के नहीं मिल रहे खरीददार...कुम्हार परिवारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

जड़िया कॉलोनी में रविकान्त नीरज, रामकिशोर शर्मा, विपिन शर्मा, शुक विहार में ललित हरदैनिया, भुडारा बाजार में महेश उपाध्याय, नीरज शर्मा, वेदरत्न जैमिनी, ताम्बे की टोरी में शम्भू दयाल शर्मा, केशव नारायण शर्मा, विष्णु समाधिया, चटीकना में बालकृष्ण तिवाडी, अनिल महेरा,आकाश शर्मा, अक्षय पाराशर. अगोला बस्ती में प्रहलाद पण्डित, सुरेश शर्मा सहित कई विप्रजनों ने अपने-अपने घरों और कॉलोनियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम करके बधाई और शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details